Friday, July 24, 2020

बिहार में ध्वस्त हो चुकी है स्वास्थ्य व्यवस्था


कोरोना से लड़ने के मामले में  बिहार में सभी सरकारी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
ताजा मामला जवाहरलाल मेडिकल अस्पताल भागलपुर में  देखने को मिला।
कोरोना वार्ड में भर्ती एक मरीज बेहोशी के आलम में अपने बिस्तर से नीचे फर्श पर जा गिरे। लेकिन उन्हें उठाने वाला कोई सामने नहीं आया। जब बगल के मरीज ने इसकी शिकायत गार्ड से की तो गार्ड ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मरीज को उठाने की जिम्मेदारी उसकी नहीं है।
काफी समय गुजर जाने के बाद कुछ डॉक्टरों के कहने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उस मरीज को फर्श पर से उठाया।
इससे पता चलता है कि कोरोना से पीड़ित मरीजों की देखभाल में कितनी लापरवाही बरती जा रही है। 

सचिन पायलट जल्द ही कांग्रेस में वापसी करेंगे

राजस्थान की राजनीति में  जल्द ही बड़ा उलट फेर होने वाला है। सचिन पायलट जल्द ही कांग्रेस में वापसी करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि सचिन पायलट को पुनः उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा जाएगा, साथ ही उनके गुट के सभी विधायकों को भी मंत्री पद से सुशोभित किया जाएगा।